RBI ने सभी बैंकों को दिया निर्देश, लागू होगा Cheque Truncation System | वनइंडिया हिंदी

2021-03-16 1

Reserve Bank of India said that it has decided to extend cheque truncation system (CTS), which is at present operational at major clearing houses of the country, across all bank branches. It added that banks will have to ensure that all their branches participate in image-based CTS by 30 September 2021.

RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि इमेज आधारित चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी CTS को लागू करें. RBI ने सभी बैंकों को CTS सिस्टम को अपनी सभी शाखाओं में 30 सितंबर 2021 तक लागू करने का निर्देश दिया है. दरअसल CTS चेक को क्लीयर करने की एक बेहद आसान प्रक्रिया है. पहले जहां चेक को फिजिकली एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता था, अब चेक ट्रंकेशन सिस्टम के तहत इसे इलेक्ट्रॉनिक फोटो के जरिए अदाकर्ता शाखा को भेज दिया जाता है. जिसमें सभी जरूरी जानकारियां जैसे MICR, तारीख प्रस्तुति की तारिख, प्रस्तुत करने वाले बैंक का ब्यौरा भी होता है.

#ChequeTruncationSystem #RBI #OneindiaHindi

Videos similaires